विनोद कुमार : (21 . 10 .1961) में जन्मे विनोद कुमार मूलतः अभिनेता और प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी हैं|1982 में पटना इप्टा की चर्चित नाट्यप्रस्तुति ‘स्पार्टाकस’ से अपने अभिनय – जीवन का आरम्भ किया|
प्रमुख अभिनीत नाटक : माधवी, दूर देश की कथा, पोस्टर, राशोमन, मुक्तिपर्व, कबिरा खड़ा बज़ार में, गबरघिचोर, सत्यहरिश्चंद्र, सदगति, साला मैं तो साहब बन गया, नरमेध (भीष्म साहनी की कहानी “अमृतसर आ गया है” का एकल अभिनय),न्यायप्रिय आदि | ‘हम खवातीन’ एवं ‘स्नो’ के ड्रामाई पाठ का निर्देशन| ‘मृत्युदंड’-जैसी चर्चित फिल्म का सह-निर्देशन|
सम्प्रति : पटना उच्च न्यायालय में कार्यरत |